विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ज़रूर दें सड़क सुरक्षा का ज्ञान -बिजेंद्र सैनी
विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ज़रूर दें सड़क सुरक्षा का ज्ञान -बिजेंद्र सैनी
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद जसलीन कौर के निर्देशनुसार सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में आज राष्ट्रीय सेवा योजना
के साप्ताहिक कैम्प के समापन पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना के तहत जो 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा आज ओल्ड फ़रीदाबाद राजकीय कन्या विद्यालय में बच्चों को सड़क सुरक्षा में जानकारी दी गई यहाँ रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने बताया कि हर एक मिनट में एक सड़क एक्सीडेंट व 3 मिनट में एक मृत्यु हो जाती है इसलिए हम सबको सड़क नियम नहीं तोड़ने चाहिए ओर सड़क पर घायलों की हमेशा मदद करनी चाहिए सभी बच्चों के माता-पिता को हेलमेट सड़क पर अपनी बाइक या स्कूटी चलाते हुए लगाना अनिवार्य है और आई एस आई मार्क हेलमेट ही होना चाहिए सभी जेबरा क्रॉसिंग के पीछे अपने अपने वाहन रखें कभी भी रेड लाइट पार ना करें नाबालिक बच्चे वाहन बिल्कुल ना दें हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने परिवार को देखकर पहने
चेहरे की खूबसूरती को चाहते हैं बचाना तो हेलमेट को सदा अपनाना
15 फरवरी 2023 से घर में अगर 4 साल का छोटा बच्चा है वह अपने माता पिता के साथ बाइक या स्कूटी पर चलता है उसको भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है वरना उसका चालान भी पुलिस के द्वारा काटा जाएगा इसलिए सावधानी में सावधानी रखें ट्रैफिक के नियमों की पालना करें खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को सुरक्षित रहने दें स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल से देवेंद्र सिंह ने बताया सड़क दुर्घटना समय देखा कर नहीं होती इसलिए हेलमेट ज़रूर लगाए नाबालिग बच्चें वाहन ना चलाए पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर 25000 का जुर्माना व माता पिता को जेल भी हो सकती है सड़क सुरक्षा लापरवाही के कारण आज हर मिनट में एक एक्सीडेंट् हो रहा है विपरीत दिशा में वाहन ना चलाए अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो दुर्घटना वाली जगह भीड़ ना मचा कर तुरंत डाइल 112 पर फ़ोन करके चोटिल व्यक्ति की जान बचाए
दुर्गा शक्ति हरियाणा पुलिस की टीम ने बच्चियों को 112 की सुविधाओं के बारे में बताया , दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में बताया कैसे काम करती है व सेल्फ डिफ़ेंस की जानकारी दी
विद्यालय से यहाँ डॉक्टर रामचंद्र ज़िला कोऑर्डिनेटर , कार्यक्रम अधिकारी सीमा नागर, दिव्या कवात्रा , टिनकी
स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार से देवेंद्र सिंह एवं रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी , सौरभ बिंदल , राजेश सोलंकी दिनेश बंसल, कैप्टन मनोज, सौरभ बिंदल, ट्रैफिक ताऊ एवं दुर्गा शक्ति की टीम एवं ओल्ड फरीदाबाद थाने की पूरी टीम मौजूद रही
अपने निवास पर आयोजित खुले दरबार में अधिकारियों को निर्देश देकर जीता लोगों का दिल
बीपीटीपी बिल्डर पर बरसे मंत्री राजेश नागर, कल जनता की समस्या दूर करें
अपने निवास पर आयोजित खुले दरबार में अधिकारियों को निर्देश देकर जीता लोगों का दिल
हर रविवार अपने निवास पर खुले दरबार में सुन रहे जनसमस्याएं
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज अपने भतोला निवास पर आयोजित खुले दरबार में करीब दर्जन भर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग रोजमर्रा की शिकायतों का समाधान अपने स्तर पर करें नहीं तो कार्यवाही होगी।
मंत्री राजेश नागर ने खुले दरबार में पहुंचे लोगों से कहा कि वह पहले की तरह आपकी सेवा में जुटे हैं। हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आपकी सेवा करने के लिए मुझे ताकत दी है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कभी निराश नहीं होने दूंगा।
आज के दरबार में सेक्टर 77 बीपीटीपी एलाइट फ्लोर के निवासियों ने मंत्री राजेश नागर से बिल्डर की शिकायत की कि उसने मोटी राशि वसूलने के बावजूद उन्हें आजतक क्लब हाउस बनाकर नहीं दिया, इसलिए उससे उनकी राशि ब्याजबके साथ वापिस करवाई जाए। इसके साथ ही बिल्डर ने रखरखाव शुल्क को मनमाने ढंग से डेढ़ गुना कर दिया है जो उनके साथ धोखा है और उनके लिए देना मुमकिन नहीं है। इस मामले में निवासी बिल्डर की मनमानी से तंग है, इसके लिए बिल्डर पर कार्यवाही की जाए और उन्हें इस लूट से बचाया जाए। इस पर मंत्री राजेश नागर ने बिल्डर को फोन कर सख्त रवैया अपनाया और उसे कल मामले को सुलझाने के निर्देश दिए। जिस पर लोगों ने संतोष जताया। एक अन्य मामले में जोगी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने समाज की धर्मशाला के लिए पंचायती जमीन दिलाने की गुजारिश की। अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने बताया कि उनका समाज हमेशा से भाजपा का समर्थन करता आ रहा है लेकिन अन्य समाजों के जैसे उनके पास एक भी धर्मशाला नहीं है जिससे उन्हें अपने सामाजिक कार्यक्रम करने में परेशानी होती है। मंत्री राजेश नागर ने उनके मांगपत्र पर जमीन मिलने की संभावना तलाशने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा यहां बसंतपुर हनुमान मंदिर रोड पर हाइ मास्ट लाइट लगवाने, बागवाली गली, पुस्ता रोड, फूलसिंह कोठी वाला रोड, सी व डी ब्लॉक रोड, ग्रीन पावर रेसीडेंसी 75 में सड़क बनाने, पलवली में चौपाल की मांग, वजीरपुर से पलवली तक रोड बनाने आदि प्रमुख मांग शामिल रहीं। जिनमें से अधिकांश का या तो मौके पर ही निवारण कर दिया या फिजीबिलिटी रिपोर्ट बनाने के आदेश अधिकारियों को दे दिए।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि मेरा पहला उद्देश्य लोगों की शिकायतों को दूर करना है। इसके साथ साथ हम मुख्यमंत्री नायब सैनी के आशीर्वाद से क्षेत्र में खूब विकास करवा रहे हैं जिससे लोगों का जीवन सुगम हो रहा है। इसके बाद भी मैं सभी के लिए सहज उपलब्ध हूं।
फोटो संलग्न हैं
बेटियों को पूर्ण शिक्षा व सम्मान दें -: सावित्रीबाई
बेटियों को पूर्ण शिक्षा व सम्मान दें -: सावित्रीबाई
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद/3 जनवरी 2025
माता सावित्रीबाई फुले जयंती शिक्षक दिवस पर रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने सेक्टर- 28 सब्ज़ी मण्डी चौराहे पर सॉयकल माता सावत्रीबाई के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया गया इस मौक़े पर रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने बताया कि आदरणीय माता देश के पहली महिला शिक्षिका व समाज सुधारक बनी माता कहती थी कि बेटियों को खूब पढ़ाओ व आगे बढ़ने को मौक़ा अवश्य दें सावित्रीबाई ने समाज के वंचित वर्गों के लिए भी विद्यालयों की स्थापना करने में मदद की साथ ही शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियां दीं इसके अतिरिक्त उन्होंने माता-पिता को जागरूक किया ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा दी जा सके आज स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह ने कहा माता फुले ने सामाजिक सुधारों में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बाल विवाह, सती प्रथा और जातिवाद के खिलाफ आवाज उठाई। विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहन दिया और पीड़ित महिलाओं के लिए शरणगृह स्थापित किए. अस्पृश्यता के विरोध में अपने घर का कुआँ पानी सभी के लिए खोला और समानता का संदेश दिया. अब फ़रीदाबाद में ठण्ड के साथ कोहरे की शुरूवात हो गई है इस मौके पर 30 साइकिल एवं 25 ई-रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई ई रिक्शा चालकों को अपने रिक्शे के आगे पीछे की लाईट का ठीक रखरखाव के लिए बताया ताकि कोई दुर्घटना ना हो और यहाँ मार्किट वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में मुख्य जानकारी भी दी गई व साइकिल चालकों की साइकिलों पर कोहरे में चमकने वाली रिफ़्लेक्टर टेप भी लगाई गई सरदार देवेंद्र जी ने कहा कि कोहरे में बिलकुल भी जल्द बाज़ी ना करें वाहनों में दूरी बना कर रखें आपका जीवन अनमोल है आपका घर पर कोई इंतज़ार कर रहा है
आज इस मोके पर रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से पैटर्न सुबोध नागपाल, सत्यवीर दहिया, हेमराज , एम एम हलदार,विवेक चंडोक ,बिजेंद्र सैनी ,सौरव बिंदल , राजेश सोलंकी एवं सरदार देवेंद्र सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे
मानव सेवा समिति के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
मानव सेवा समिति के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
मानव सेवा समिति की 26वीं वर्षगांठ पर 26 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन समिति के कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में किया जाएगा जिसमें मानव परिवार के सदस्य बढ़ चढ़कर भाग लेकर रक्तदान करेंगे और कराएंगे। यह निर्णय समिति की कार्यकारिणी की रविवार को मानव भवन सेक्टर 10 में आयोजित बैठक में लिया गया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संस्थापक अरुण बजाज,अमर बंसल,महासचिव सुरेंद्र जग्गा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा,अन्य पदाधिकारी प्रेम पसरीजा,रोशन लाल बोरड,अरुण आहूजा,दिनेश शर्मा,संदीप राठी,लायन ललित झाम,गोविंद वर्मा,संघमित्रा कौशिक,सरितागुप्ता,प्रतिमा गर्ग परमेश्वरी कासवान,कुसुम बंसल विष्णु खाटुबाला,एमएल चावला नरेन्द्र मिश्रा सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया। समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने बैठक में लिए गए अन्य निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा है कि मकर संक्रांति के दिन मानव भवन पर एक कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित करके जरूरतमंद भाई बहनों को कंबल प्रदान किए जाएंगे,होली के पावन अवसर पर होली मिलन समारोह व अप्रैल में वार्षिक आमसभा आयोजित की जाएगी।
डॉक्टरेट अवार्ड-2025’ की उपाधि से सम्मानित हुए डॉ राजेश भाटिया
‘डॉक्टरेट अवार्ड-2025’ की उपाधि से सम्मानित हुए डॉ राजेश भाटिया
यूएसए की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने दिया सम्मान
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद।
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान डाॅ राजेश भाटिया को ‘डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी’ की डिग्री से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान यूएसए की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया। डॉ राजेश भाटिया को यह सम्मान मिलने पर शहर के लोगों ने उन्हें बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि डॉ राजेश भाटिया पिछले कई वर्षाे से सामाजिक एवं धार्मिक कार्याे में अपनी अग्रणीय भागेदारी निभाते आ रहे है। यही कारण है कि वह मौजूदा समय में सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट 1 तथा ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान भी है और इन पदों पर रहते हुए एक तरफ जहां वह धार्मिक गतिविधियों में अपनी संपूर्ण भागेदारी निभाते है वहीं व्यापारियों व दुकानदारों की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाते है। डाॅ राजेश भाटिया को ‘डॉक्टरेट अवार्ड-2025’ की उपाधि मिलने पर शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, व्यापारी संगठनों व दुकानदारों ने उन्हेंं बधाई दी है और इस सम्मान को फरीदाबाद शहर के लिए गौरव का विषय बताया है। वहीं ‘डॉक्टरेट अवार्ड-2025’ की उपाधि से सम्मानित डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि यह सम्मान फरीदाबाद के लोगों के प्यार और आर्शीवाद की बदौलत उन्हें मिला है, वह तो केवल सेवाभाव से हर कार्य को करते है और आगे भी इसी सेवाभाव को लेकर वह निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे। वह परमात्मा से यही प्रार्थना करते है कि आगे भी उन्हें ऐसे ही सामाजिक व धार्मिक कार्याे को करने की शक्ति प्रदान करे।
भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभांरभ
भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभांरभ
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद।
प्राचीन श्री शीतला माता मन्दिर के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय नवम् श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने अपने सिर पर कलश सजाकर नाचते-गाते हुए नगर परिक्रमा की है। जय श्रीराम तथा श्री राधे-राधे के जय घोष से पूरा फरीदाबाद ओल्ड गुंजायमान हो गया। रविवार प्रातः 10 बजे कलश पूजन के बाद प्राचीन शीतला माता मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो शास्त्री कॉलोनी, लिंक रोड, तथा ओल्ड फरीदाबाद होते हुए कथा स्थल पहुंची। मधुर भजनों तथा आतिशबाजी ने कलश यात्रा की शोभा को और अधिक बढ़ा दिया था। भागवत परिवार के सदस्य भागवत कथा को नगर परिक्रमा के दौरान सिर पर रखकर साथ-साथ चल रहे थे। श्रद्धालु हरि कीर्तन करते हुए कलश यात्रा के पीछे-पीछे चल रहे थे। इस यात्रा में मातृशक्ति और पुरुष व युवा भी शामिल रहे। व्यास पीठ पर वैदिक रीति एवं मंत्रोच्चार के बीच कलशों की स्थापना की गई। भागवताचार्य श्री विष्णु कौशिक जी महाराज वृन्दावन धाम ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा कराने एवं सुनने का बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने समस्त फरीदाबाद वासियों को भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने को कहा। कथा के आयोजक मुकेश बंसल ने बताया कि कथा का प्रांरभ दोपहर 2.30 बजे से 6.30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं तथा कथाओं का दर्शन देखने व सुनने का भक्तों को सौभाग्य मिलेगा।
नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में “अन्नपूर्णा” हवन एवं सहभोज का भव्य कार्यक्रम संपन्न
नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में “अन्नपूर्णा” हवन एवं सहभोज का भव्य कार्यक्रम संपन्न
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी के नेतृत्व में नव वर्ष 2025 के स्वागत हेतु आयोजित “अन्नपूर्णा” हवन और सहभोज (भंडारा) का आयोजन सागर सिनेमा, फरीदाबाद स्थित मंत्री श्री विपुल गोयल जी के कार्यालय में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं और समर्थकों ने भाग लिया और सामूहिकता और सकारात्मक ऊर्जा के साथ नए वर्ष की शुरुआत की।
हवन कार्यक्रम प्रातः 9:30 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने हवन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज के प्रगति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद प्रातः 11:00 बजे से सहभोज (भंडारा) का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन में भाग लेते हुए मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा, “नव वर्ष न केवल नई उम्मीदों और संकल्पों का प्रतीक है, बल्कि यह हमें एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए कार्य करने की प्रेरणा भी देता है। हम सभी मिलकर समृद्धि, शांति और प्रगति की दिशा में कदम बढ़ाएं।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री श्री विपुल गोयल जी के समर्थकों और समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर क्षेत्रीय नेताओं और जनता ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इसके साथ ही इस शुभ अवसर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु केंद्रीय राज्य मंत्री और फरीदाबाद के माननीय सांसद चौधरी कृष्णपाल गुर्जर जी भी विशेष रूप से सम्मिलित हुए।
समय की प्रतीक्षा न करें, आज ही लक्ष्य गमन प्रारंभ करें – स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य
समय की प्रतीक्षा न करें, आज ही लक्ष्य गमन प्रारंभ करें – स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य
श्री सिद्धदाता आश्रम में देशी विदेशी भक्तों ने धूमधाम से मनाया नववर्ष
आश्रम के अधिष्ठाता जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज के जन्मदिन पर भक्तों में भारी उल्लास
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद।
सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में नववर्ष के अवसर पर देश-विदेश से हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंचे और उन्होंने आश्रम के अधिष्ठाता जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
इस अवसर पर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने कहा कि भगवान का नित्य नाम लें, भजन करें। जीवन का कोई भरोसा नहीं है। संतों की वाणी है कि संसार परिवर्तनशील है, इसलिए समय के आने की प्रतीक्षा न करें और आज ही अपने लक्ष्य की तरफ प्रस्थान शुरू करें। उन्होंने कहा कि कर्म का फल कभी नहीं मिटता, अच्छा हो या बुरा। कर्म की गति बड़ी गहन है। कर्म करते जाओ, फल अवश्य मिलेगा इसका विश्वास रखो। बस आपको इतना तो सोचा होगा कि अच्छे कर्म का अच्छा फल और बुरे कर्म का बुरा फल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जीव बड़ा होशियार बनता है। उसने गुरु शिष्य संबंध को भी कमर्शियल बना रखा है। वह अपनी मांगों को रखते हुए भगवान से, गुरु से सौदा करता है। लेकिन आप मन में की गई कामना पूर्ण होने पर लिया गया संकल्प अवश्य पूरा करें। इससे जीवन में आपके अच्छा ही होगा। उन्होंने सभी को संतों की शरण में जाने का संदेश दिया। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने कहा कि कोई भी संत गलत रास्ता नहीं बताता।
इस अवसर पर जयपुर से आए भजन गायक संजय पारीख और लोकेश शर्मा ने गुरु सत मार्ग दिखलाए कोई बिरला ही वहां जाए और जगत में कोई न परमानेंट जैसे भजनों से लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर दिल्ली से आई मधुबन आर्ट की टीम ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को झुमा दिया। उन्होंने कर दो कृपा महारानी मोरी शारदा भवानी नामक भजन पर बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर देश के कोने-कोने और विदेशों से भी आए भक्तों ने गुरु महाराज का प्रवचन सुना और उनसे आशीर्वाद एवं प्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आश्रम का संचालक जनहित सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट और श्री सिद्धदाता आश्रम संचालन समिति द्वारा सभी के लिए अल्पाहार एवं भोजन प्रसाद आशीर्वाद प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देश दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों ने देखा। वहीं स्थानीय प्रशासन की आयोजन में बड़ी सकारात्मक भूमिका देखने को मिली।
आपको बता दें कि वर्ष 1989 में स्थापना के समय से ही यहां 1 जनवरी का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है और वर्ष 2007 में वर्तमान अधिष्ठाता के आचार्य बनने के बाद उनका जन्मदिन भी इस दिन होने से भक्तों में खास जोश देखने को मिलता है। यहां पिछले दो दिन से रंग-बिरंगी रोशनियों के साथ सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मी नारायण दिव्यधाम को जगमग किया हुआ है। जो आने वाले एक हफ्ते तक इसी प्रकार रहने वाला है। बड़ी दूर-दूर से लोग मीडिया के माध्यम से तस्वीरें देखने के बाद श्री सिद्धदाता आश्रम पहुंच रहे हैं।
जागरूकता के लिए रोड सेफ्टी क्विज का आयोजन किया गया: जसलीन कौर
जागरूकता के लिए रोड सेफ्टी क्विज का आयोजन किया गया:
जसलीन कौर
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रदेश के आदेशानुसार फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नहर पार शिरणी साई बाबा स्कूल में रोड सेफ्टी क्विज का आयोजन मिस जसलीन कौर आईपीएस, डीसीपी ट्रैफिक की अध्यक्षता में 31 दिसंबर 2024 को संपन्न हुआ जिसमें आपदा प्रबंधन के विषय विशेषज्ञ और सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन डॉ एमपी सिंह ने निष्पक्षता से क्विज प्रतियोगिता संपन्न कराई ।
उक्त कार्य में रोड सेफ्टी इंस्पेक्टर राजेश कुमार की अहम भूमिका रही । इस अवसर पर एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, एसएचओ ट्रैफिक विनोद कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर दर्पण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिर्डी साईं बाबा संस्था के संस्थापक डॉ मोतीलाल गुप्ता और विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बीनू शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। इस प्रतियोगिता में लेवल वन में सेंट एल्बन स्कूल से जैड डुडेजा प्रथम, गर्वित सेकंड और द्रोणाचार्य स्कूल से हर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। लेवल 2 में डिस्कवरी कान्वेंट स्कूल से धुर्व बंसल ने प्रथम, आदित्य स्कूल से खुश भाटी ने द्वितीय, रावल पब्लिक स्कूल से लक्ष्य ने तृतीया स्थान हासिल किया।लेवल 3 में होली चाइल्ड स्कूल से आर्यन प्रथम, रावल कान्वेंट स्कूल से रिया द्वितीय, रावल कान्वेंट स्कूल से नैंसी तृतीय रहे । लेवल 4 में इंस्टीट्यूट आफ लॉ रिसर्च से विकास प्रथम और विक्रम द्वितीय तथा आईटीआई ओल्ड फरीदाबाद से नितिन तृतीय रहे।
महाकुंभ 2025 मेले की तैयारी हुई संपूर्ण-राजेश भाटिया
महाकुंभ 2025 मेले की तैयारी हुई संपूर्ण-राजेश भाटिया
तीन संस्थाओं ने जारी की स्वयं सेवकों की सूची
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद/31 दिसंबर 2024
वर्दी धारी स्वयंसेवी संगठन के कार्यालय में अंतिम रूपरेखा हेतु बैठक हुई जिसमें 25 जनवरी 2025 दिन शनिवार रात्रि 09:00 बजे सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 से बस द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 मेले में जाना निश्चित किया गया है संस्था के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि महाकुंभ 2025 मेले की तैयारी फरीदाबाद में संपूर्ण हो चुकी है जिसमें फरीदाबाद की अन्य दो वर्दी धारी संस्थाओं ने सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 की अगुवाई में प्रयागराज जाने वाले स्वयंसेवकों की सूची जारी की है जिसमें *भाटिया सेवक समाज नंबर 2* के उप प्रधान-राधेश्याम भाटिया, दलपति-अमित गांधी, सचिव-सुधीर भाटिया, राकेश झाम, जनक सिंह, सतपाल सिंह, राजीव कुमार, प्रीतम सिंह, सुशील कुकरेजा, संजय आहूजा, सुरेंद्र सिंह, राधेश्याम गांधी, राम नारायण, जितेंद्र सिंह, इंदर राज बजाज, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार व योगेश कुमार *श्री शक्ति सेवादल, मार्केट नंबर 1* के उप प्रधान-परसोद लाल माटा, सचिव-रवि भाटिया, जीवन दास भाटिया, महेंद्र भाटिया, सुधीर भाटिया, भगवान दास कपूर, दिनेश शर्मा, जगदीश गेरा, भीमसेन, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, विशन दास, सरजीत भोगीया, सुखबीर, मदनलाल व सुरजीत तथा *सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1* से प्रधान-राजेश भाटिया, उप प्रधान-मोक्षित भाटिया, मोहित भाटिया, सनी भाटिया, पारुल रतड़ा, विकास खत्री, विजय अरोड़ा, दलपति-अनिल अरोड़ा, दलपति-अजय शर्मा, दलपति-अनिल चावला, कोषाध्यक्ष-सचिन भाटिया, प्रचार मंत्री-रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, गौरव गुलाटी, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, चमन भाटिया, लक्ष्मण सिंह, पवन सिंह, हरिंदर भाटिया(राजू), अनुज नागपाल, चुन्नीलाल खत्री, जतिन मलिक, अमर बजाज, करण बजाज, आदित्य, राकेश खन्ना, रामस्वरूप भाटिया, संजय कुमार, तिलक राज मेहंदीरता, शंकर कुर्मी, हरीश कुमार, विपिन भाटिया, हनी बंगा, संजीव ग्रोवर, दविंदर अरोड़ा, दिनेश भाटिया व अमित नरूला लगभग 70 स्वयंसेवक है।
भाटिया सेवक समाज से उप प्रधान राधेश्याम भाटिया वह दलपति अनिल गांधी अपने दल के कप्तान होंगे श्री शक्ति सेवादल मार्केट नंबर 1 से उप प्रधान प्रसोदलाल माटा व भगवान दास कपूर कप्तान होंगे तथा सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 से कोषाध्यक्ष सचिन भाटिया, उप प्रधान-विजय अरोड़ा दलपति-अजय शर्मा कप्तान होंगे।
38 करोड रुपए की लागत से होगा राजा जैत सिंह स्टेडियम का निर्माण – राजेश नागर
38 करोड रुपए की लागत से होगा राजा जैत सिंह स्टेडियम का निर्माण – राजेश नागर
मंत्री राजेश नागर ने की राजा की मूर्ति के लिए भी 21 लाख रुपए की घोषणा
84 पाल ने 84 मीटर की पगड़ी पहनाकर मंत्री राजेश नागर को दी गुर्जर सम्राट की उपाधि
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
नीमका स्थित राजा जैत सिंह स्टेडियम के कायाकल्प के लिए राज्य सरकार 38 करोड रुपए खर्च करेगी। वहीं स्टेडियम के बगल लगे राजा के चबूतरे और मूर्ति के नवनिर्माण के लिए भी 21 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। यह बात मंत्री राजेश नागर ने कही। वह यहां नीमका में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर 84 पाल की सरदारी ने 84 मीटर की पगड़ी पहनाकर मंत्री राजेश नागर को गुर्जर सम्राट की उपाधि से नवाजा और उन्हें राजा जैत सिंह की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। समाज ने अपना एक मांग पत्र भी मंत्री राजेश नागर को सौंपा। वहीं मंत्री नागर ने कहा कि मैं आपके मान सम्मान पर कभी आंच नहीं आने दूंगा।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आजकल युवा खेलों के प्रति काफी आकर्षित हो रहे हैं और इसमें अपना करियर भी बना रहे हैं। वहीं हमारे राज्य की सरकार भी खिलाड़ियों को सुविधा और इनाम की बड़ी राशियां दे रही है। मेरे प्रयास से नीमका स्थित राजा जैत सिंह स्टेडियम को भव्य रूप देने के लिए 38 करोड रुपए की मंजूर हुई है जिस पर जल्द ही काम शुरू होगा। यहां पर अनेक प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण युवाओं को मिलेगा, जिससे वह अपने जीवन को सकारात्मक ढंग से आगे के लिए अग्रसर करेंगे और प्रदेश एवं देश का नाम दुनिया में रोशन करेंगे। इसके साथ ही यहां पर हमारे राजा जैत सिंह की प्रतिमा को भी भव्य रूप दिया जाएगा, जहां पर अनेक सामाजिक कार्यक्रम होते हैं। इसके बाद इन कार्यक्रमों को करने में और सुविधा मिल सकेगी।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मैं आप सभी के लिए नेता नहीं और आप मेरे लिए जनता नहीं हैं। हम एक परिवार हैं। आप में से मेरे अनेक चाचा ताऊ हैं भाई हैं। मैं आप सभी के लिए पहले के जैसा ही हूं और आपकी सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध हूं। आपने मुझे इतना मान सम्मान और मतदान करके विधानसभा पहुंचाया है और मेरे पार्टी नेतृत्व ने आपकी सेवा करने के लिए मुझे ताकत होती है। मैं ईमानदारी के साथ इसका निर्वहन करुंगा।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि समाज में समरसता, एकता और भाईचारा बनाने की दिशा में युवा काम करें। मैं प्रार्थना करता हूं कि आपका इसी प्रकार से मुझे प्रेम मिलता रहे।
फोटो संलग्न हैं
26 जनवरी तक बनकर तैयार होगा मंझावली यमुना पुल : राजेश नागर
26 जनवरी तक बनकर तैयार होगा मंझावली यमुना पुल : राजेश नागर
मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों के संग मंझावली पुल के निर्माण का निरीक्षण किया
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद।
हरियाणा सरकार के मंत्री एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने आज मंझावली यमुना तट पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
नागर ने कहा कि 26 जनवरी तक यह पुल पूरी तरह से आवागमन के लिए तैयार हो जाएगा। राजेश नागर ने उनके निर्माण कार्य का दौरा किया और निर्माण में आ रही देरी के कारणों को जाना। उन्होंने अधिकारियों से पता किया कि इसमें कहां क्या दिक्कत आ रही है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब यह निर्माण अंतिम चरण में है और अगले महीने 26 जनवरी तक आवागमन के लिए दोनों लाइन खोल दी जाएंगी ।फिलहाल इस पुल पर एक लाइन पर आवाजाही चालू है और नोएडा की तरफ उतारने का काम फाइनल स्टेज पर है।
राजेश नागर ने कहा कि निर्माण कार्य में कई वजह से देरी हुई है जिसमें एनजीटी द्वारा समय-समय पर लगाई गई रोक और यमुना में बाढ़ के कारण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों को यह भी ताकीद दी है कि यदि ठेकेदार या किसी अन्य की कोई कमी पाई जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
राजेश नागर ने बताया कि यह पुल उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, उनकी विधानसभा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। जिससे दो शहर नहीं बल्कि दो राज्य आपस में मिलने जा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि निर्माण में देरी की एक वजह जनसंख्या के अनुपात में पुल निर्माण के डिजाइन में बदलाव करना भी रहा है। जिसके अंतर्गत पुल की ऊंचाई और चौड़ाई दोनों में बढ़ोतरी की गई है। एक बार तो निर्माण होने के बाद पिलर तोड़े गए हैं और दोबारा बनाए गए हैं। इसमें समय और पैसे दोनों का खर्च बढ़ा है लेकिन इसके बन जाने के बाद अगले कई दशकों तक लाखों लोग इसका लाभ ले पाएंगे। वहीं फरीदाबाद और नोएडा के बीच की दूरी सिमट जाएगी।
राजेश नागर ने बताया कि सुखद यह है कि तमाम दिक्कतों के बाद अब यह पुल जल्द ही जनता को मिल जाएगा।
फोटो संलग्न हैं
रक्तदान गाँव की ओर” मुहीम के तहत स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन ।
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
।।
जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के निर्देशानुसार सोसाइटी द्वारा “रक्तदान गाँव की ओर” मुहीम के तहत ग्राम पंचायत बहादुरपुर और जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा एक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
शिविर के संयोजक चौधरी रविन्द्र सरपंच और अनिल चौधरी के आह्वान पर ग्रामीणों ने रक्तदान मे बढ़चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर 70 रक्त की यूनिट एकत्रित की गई।
मुख्य अतिथि जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेन्द्र सोरौत द्वारा शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और शिविर में उपस्थित ग्राम पंचायत के व्यक्तियों को रक्त के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साँझा करते हुए बताया कि समय समय पर रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। स्वस्थ आदमी ही रक्तदान कर सकता है और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। मानव सेवा में जितने भी लोग लगे हैं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी उन सभी का अभिनंदन करती है।
शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी के द्वारा बताया कि समाज में रक्त जितना महत्वपूर्ण कार्य दूसरा नहीं है। एक प्रति यूनिट से दो से तीन लोगों का जीवन बचाने जैसा महान कार्य होता है। यह सभी योद्धा प्रेरणा स्रोत है। हम इनका जितना भी सम्मान करें वह कम है। सैनी ने जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी साँझा करते हुए रैड क्रॉस नशामुक्ति केंद्र के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी।
चौधरी रविंदर सिंह ग्राम पंचायत बहादुरपुर के सरपंच द्वारा रेडक्रॉस की तारीफ करते हुए कहा कि रेडक्रॉस समाजसेवियों की बहुत बड़ी संस्था है। समाजसेवा के क्षेत्र में रेडक्रॉस अव्वल है। उन्होंने बताया कि ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद एवं ग्राम पंचायत बहादुरपुर के संयुक्त तत्वावधान मे कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाएगा।
डॉ एम पी सिंह आजीवन सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्द्वारा रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया।
इसी कड़ी में नशा मुक्ति के विशेषज्ञ कर्मवीर अटाली द्वारा नशा मुक्ति पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। उनके द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो नकारात्मक प्रभावों के बावजूद लोगों को अनिवार्य रूप से नशीली दवाओं का सेवन करने के लिए प्रेरित करती है। मादक द्रव्यों के सेवन या मादक द्रव्यों के सेवन से तात्पर्य मस्तिष्क पर सुखद प्रभाव उत्पन्न करने के लिए कुछ रसायनों के उपयोग से है। नशीली दवाओं के उपयोग से शरीर को होने वाले दीर्घकालिक नुकसान के अलावा, सुई उपयोगकर्ताओं को एचआईवी और हेपेटाइटिस बी और सी के अनुबंध का खतरा होता है।
शिविर संयोजक अनिल चौधरी द्वारा बताया गया कि ग्राम बहादुरपुर मे आयोजित रक्तदान शिविर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या मे रक्तदानियों ने भाग लिया है जिसके लिए रक्तदानी बधाई के पात्र हैं ।उन्होंने बताया कि भविष्य में भी एक तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर के सफल आयोजन में देवेंदर, धर्मेंदर, विजय, बंशी, शीशपाल , हरजीत एवं ग्राम पंचायत बहादुरपुर के द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया।
रेफर मुक्त फरीदाबाद की मांग गलत नहीं :- भारत अशोक अरोड़ा
रेफर मुक्त फरीदाबाद की मांग गलत नहीं :- भारत अशोक अरोड़ा
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
फरीदाबाद शहर को रेफर मुक्त बनाने की मांग को लेकर पिछले 22 दिनों से धरने पर बैठे सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा को मुख्य सहयोगी बाबा रामकेवल. निश्चिन्त शर्मा, कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी भारत अशोक अरोड़ा ने धरने पर बैठे समाज सेवियों का समर्थन करते हुए उनकी मांग को जायज बताया ।
तीन दिन पहले सतीश चोपड़ा ने आंशिक भूख हड़ताल की शुरुवात की थी, जिस कड़ी मे कल वरिष्ठ महिला पत्रकार शालू तंवर भूख हड़ताल पर बैठी थी आज वरिष्ठ पत्रकार निश्चित शर्मा भूख हड़ताल पर है. भारत अशोक अरोड़ा ने कहा कि यह मांग आज की नहीं, बल्कि सतीश चोपड़ा और उनके साथियो बाबा रामकेवल व कई समाज सेवीयो के द्वारा लगातार उठाई जा रही है लगभग 40 लाख की आबादी वाले शहर में प्रतिदिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। ऐसे में आईसीयू की व्यवस्था न होने के चलते शहर के एकमात्र अस्पताल से उसको दिल्ली सफदरजंग रेफर कर दिया जाता है। फरीदाबाद से दिल्ली मरीज को ले जाने में जहां अतिरिक्त खर्च, एम्बुलेंस चार्ज लगता है, वहीं अतिरिक्त समय भी बर्बाद होता है। अगर इस समय की बचत की जाए, तो कई मरीजों को जान न गंवानी पड़े। भारत अशोक अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा पहले भी शहर के बादशाह खान अस्पताल का नाम पहले नागरिक अस्पताल व उसके पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव पास किया था, यह बात पूर्व महापौर जी को नहीं भाअई तब आदरणीय मेयर साहब ने इसको लेकर जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमें मेयर साहब ने स्पष्ट लिखा था कि अटल बिहारी जी के नाम पर एक भव्य अस्पताल का निर्माण किया जाए, क्योंकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम पर एक ऐसे सुंदर और हर तकनीक से लैस होने वाले अस्पताल का होना ही शोभा देता है न कि शहर के जर्जर पड़े बादशाह खान अस्पताल का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री जी के नाम को खराब न किया जाए। क्योंकि बीके अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है और समस्याओं का अंबार है।
हालांकि इसके बाद सरकार ने छायंसा में स्थित गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज का नाम श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखा गया। जिसका लाभ भी आज लोगों को मिल रहा है। इसलिए फरीदाबाद को रेफर मुक्त करने की मांग कोई नई नहीं है और सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए इस मौके पर धरना स्थल पर समाजसेवी भारत भाटिया, विमल खंडेलवाल, व कई और गणमान्य समाज सेवी उपस्थित रहे।।
सुनीता दीपक यादव लोगों की मदद कर,कर रहे हैं नेक कार्य : टिपरचंद शर्मा
सुनीता दीपक यादव लोगों की मदद कर,कर रहे हैं नेक कार्य : टिपरचंद शर्मा
सामर्थनानुसार लोगों की मदद के लिए आएं आगे : सुनीता दीपक यादव
सर्वप्रिय भारत/बल्लभगढ़।
सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और कपकपाती ठंड में अब आमजन की भलाई और मदद करने वाले लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि समय रहते जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके। उक्त बातें रविवार को बल्लभगढ़ के वार्ड नंबर-43 स्थित तिरखा कॉलोनी से सभांवित प्रत्याशी सुनीता दीपक यादव द्वारा तीसरा कंबल वितरण आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहीं। इस कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिथियों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में लगभग 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस से पूर्व भी दो बार जरूरमंदो की मदद कर चुके है। वहीं हजार से अधिक लोगों को निशुल्क खाटू श्याम यात्रा भी करा चुके है। जो बेहतर आन्नदमय रहीं।
अपनी बात को जारी रखते हुए भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि सुनीता दीपक यादव लोगों की मदद कर एक नेक कार्य कर रहे है जो लोगों के लिए उम्मीद की किरण हैं। उनके इस कार्य को देखते हुए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए,क्योंकि किसी के भी द्वारा एक छोटी सी मदद जरूरतमंद को लाभ देने वाली साबित होगी।
इस क्रम में सुनिता दीपक यादव ने आएं हुए अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए यह श्रेय उनके ससुर एवं विद्यासागर इंटनरनेशन स्कल के चैयरमैन धर्मपाल यादव को जाता है क्योंकि वे कभी भी किसी मदद के लिए पीछे नहीं रहते और मदद के संस्कार भी उनसे ही मिले हैं। इस मौके पर गणमान्य लोगों में सत्यदेव शर्मा, रामदास जी,अनिता वर्मा, पुष्पेंद्र त्यागी, सतवीर यादव,राम भारद्वाज, बिल्लू यादव, बंटी तिवाड़ी , दिनेश शर्मा के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहें।
नेशनल शूटिंग में छाया पलवल का छोरा, कर दी मेडल की बौछार
नेशनल शूटिंग में छाया पलवल का छोरा, कर दी मेडल की बौछार
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद।
सूरजकुंड की वादियों में स्थित डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पलवल के गाँव मुनिरगढी के छोरा कपिल बैंसला ने कमाल कर दिया। चैंपियनशिप में 20 वर्षीय युवा निशानेबाज कपिल बैंसला ने एक गोल्ड, 3 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने जिले का नाम हरियाणा में रोशन किया। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने कपिल बैंसला को बधाई दी और सम्मान किया। उनके साथ स्पोर्ट्स फाॅर ऑल के डाॅक्टर धर्मवीर डागर, मिशन डायरेक्टर विकास डागर और उनके सुभाष बैंसला मौजूद रहे।
पलवल के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले कपिल बैंसला, जिन्होंने चार साल पहले फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित गन मास्टर्स शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी में शूटिंग शुरू की थी। कपिल ने पहला जूनियर राष्ट्रीय खिताब शुक्रवार सुबह हुई चैंपियनशिप में 600 में से 547 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उसकी कामयाबी पर गांव में जश्न का माहौल है।
स्टार निशानेबाज कपिल बैंसला ने कहा कि, आज का दिन उनके लिए यादगार दिन है। यह मेरा पहला जूनियर राष्ट्रीय खिताब था और स्वर्ण जीतना सच में खास है। अब आने वाले दिनों में मेरे दिमाग में 2028 में होने वाला ओलंपिक है।
साईं धाम में धूमधाम से मनाया गया वीर बाल दिवस
साईं धाम में धूमधाम से मनाया गया वीर बाल दिवस
सर्वप्रिय भारत/26 दिसंबर/फरीदाबाद,
सेक्टर 86 स्थित शिर्डी साईं बाबा स्कूल में वीर बाल दिवस बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जैसे निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता।
जिनमें सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि आज हमें अपने इतिहास को जानने की आवश्यकता है हमें जो इतिहास पढ़ाया गया है उनमें कई नायकों का नाम नहीं है। आज का आज का दिन गुरु गोविंद सिंह जी के उन साहबजादो को याद करने का है जिन्होंने सर कटाना स्वीकार किया पर सर झुकना नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि जो सम्मान इस स्मृति को वर्षो पहले मिलना चाहिए था वो आज मिल रहा है।
प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने सभी सभी छात्रों को वीर बाल दिवस के विषय में बताते हुए कहा हमें बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान से शिक्षा लेनी चाहिए कि किसी भी बड़े काम को करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं होती है। जैसे उन्होंने 6 बर्ष जैसी छोटी उम्र मे ही हसते हसते दीवार मे चुनना स्वीकार किया।
सभी छात्रों ने सभी शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
रोटरी क्लब पलवल संस्कार 10 जोड़ों का कराएगा सामूहिक विवाह
रोटरी क्लब पलवल संस्कार 10 जोड़ों का कराएगा सामूहिक विवाह
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा सामूहिक विवाह समारोह रविवार 29 दिसंबर 2024 को ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता रोटरी क्लब पलवल संस्कार के अध्यक्ष अरविंद गोयल करेंगे, जिसमें 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, खेल मंत्री गौरव गौतम, राजस्व मंत्री विपुल गोयल, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नगर, पूर्व विधायक दीपक मंगला, नकुल भारद्वाज (मेंबर बी जे पी ओवरसीज कमेटी), हरीश वशिष्ठ (जिला उपायुक्त पलवल), श्रीमती कुमुद गुगनानी (न्यायाधीश फैमिली कोर्ट, पलवल), डॉ नरेश कुमार (जॉइंट कमिश्नर नगर निगम सोनीपत), जितेंद्र कुमार (सीईओ जिला परिषद पलवल), उपमा अरोड़ा (डीपीओ पलवल), ठाकुर हरेंद्र पाल सिंह राणा (पूर्व मेंबर एच पीए एस सी), जितेंद्र भारद्वाज (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन), रोटरी डिस्ट्रिक्ट 30 11 से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ महेश त्रिखा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट डॉ रवि गुगनानी, रो. विजय जिंदल (डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), रो. धीरज भूटानी (डिस्ट्रिक्ट ग्रांट सब चेयर),रो नीरज भूटानी (डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन),रो विनोद गुप्ता (असिस्टेंट गवर्नर),रो दिनेश रघुवंशी (अंतरराष्ट्रीय कवि) यह सभी गणमान्य व्यक्ति वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस सामूहिक विवाह समारोह के प्रोजेक्ट चेयरमैन मोहित गोयल व संयोजक सचिन जैन ने शहर के गणमान्य व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि इस समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करें।
रोटरी क्लब एनआईटी ने किया प्लास्टिक वॉरियर प्रोजैक्ट लांच
रोटरी क्लब एनआईटी ने किया प्लास्टिक वॉरियर प्रोजैक्ट लांच
पलवल डीसी ने किया शुभारंभ, विधायक हरेंद्र सिंह भी रहे मौजूद
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी द्वारा पलवल में प्लास्टिक वॉरियर प्रोजैक्ट लांच किया गया। इस मौके पर पलवल के जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ व विधायक हरेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने बताया कि पलवल से वरिष्ठ रोटेरियन अंजलि जैन व सचिन जैन के सहयोग से पलवल में प्लास्टिक वॉरियर प्रोजैक्ट शुरु किया गया है। इस प्रोजैक्ट के जरिए पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिम तेज करते हुए प्लास्टिक का संग्रह कर उससे बैंच, ट्री गार्ड, कुर्सी, ट्रे, कंस्ट्रक्शन शीटआदि उत्पाद बनाए जाएंगे। रोटरी एनआईटी की ओर से वीरेंद्र मेहता के अलावा अमरजीत ओशान, जेएस कलसी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पलवल डीसी कार्यालय में डस्टबिन रखवाए गए तथा सैंपल के रूप में बैंच आदि प्रशासन को मुहैया कराए गए। इस मौके पर वीरेंद्र मेहता ने बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए नासूर है। ऐसे में रोटरी क्लब एनआईटी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह कदम उठाया है। उन्होंने रोटेरियन डा. अंजलि जैन व सचिन जैन का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जितेंद्र कुमार सीईओ जिला परिषद, एसडीएम ज्योति, होडल एसडीएम रणवीर सिंह, हथीन एसडीएम संदीप कुमार, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, रोटरी क्लब पलवल संस्कार के संस्थापक सचिन जैन व चार्टड प्रैसीेडेंट डा. अंजलि जैन उपस्थित रहे।
कैप्शन : पलवल डीसी हरीश वशिष्ठ को वेस्ट प्लास्टिक से बने उत्पाद भेंट करते रोटरी एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता, अंजलि जैन, सचिन जैन, जेएस कलसी, अमरजीत ओशान व अन्य गणमान्यजन
रोटरी क्लब एनआईटी ने किया प्लास्टिक वॉरियर प्रोजैक्ट लांच
रोटरी क्लब एनआईटी ने किया प्लास्टिक वॉरियर प्रोजैक्ट लांच
पलवल डीसी ने किया शुभारंभ, विधायक हरेंद्र सिंह भी रहे मौजूद
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी द्वारा पलवल में प्लास्टिक वॉरियर प्रोजैक्ट लांच किया गया। इस मौके पर पलवल के जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ व विधायक हरेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने बताया कि पलवल से वरिष्ठ रोटेरियन अंजलि जैन व सचिन जैन के सहयोग से पलवल में प्लास्टिक वॉरियर प्रोजैक्ट शुरु किया गया है। इस प्रोजैक्ट के जरिए पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिम तेज करते हुए प्लास्टिक का संग्रह कर उससे बैंच, ट्री गार्ड, कुर्सी, ट्रे, कंस्ट्रक्शन शीटआदि उत्पाद बनाए जाएंगे। रोटरी एनआईटी की ओर से वीरेंद्र मेहता के अलावा अमरजीत ओशान, जेएस कलसी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पलवल डीसी कार्यालय में डस्टबिन रखवाए गए तथा सैंपल के रूप में बैंच आदि प्रशासन को मुहैया कराए गए। इस मौके पर वीरेंद्र मेहता ने बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए नासूर है। ऐसे में रोटरी क्लब एनआईटी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह कदम उठाया है। उन्होंने रोटेरियन डा. अंजलि जैन व सचिन जैन का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जितेंद्र कुमार सीईओ जिला परिषद, एसडीएम ज्योति, होडल एसडीएम रणवीर सिंह, हथीन एसडीएम संदीप कुमार, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, रोटरी क्लब पलवल संस्कार के संस्थापक सचिन जैन व चार्टड प्रैसीेडेंट डा. अंजलि जैन उपस्थित रहे।
कैप्शन : पलवल डीसी हरीश वशिष्ठ को वेस्ट प्लास्टिक से बने उत्पाद भेंट करते रोटरी एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता, अंजलि जैन, सचिन जैन, जेएस कलसी, अमरजीत ओशान व अन्य गणमान्यजन
ताइक्वांडो खेल में जिले की महिला खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया
ताइक्वांडो खेल में जिले की महिला खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित प्रथम चैंपियन ट्राफी के ताइक्वांडो खेल में जिला की 13 महिला खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें 13 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया केएल मेहता कॉलेज की 13 महिलाएं खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया जिसमें से तीन स्वर्ण पदक चार कांस्य पदक हासिल किया
46 भार की श्रेणी में लक्ष्मी पांडे ने कांस्य पदक जीत कर जिले , कॉलेज व माता_ पिता का नाम रोशन किया
नेशनल सांच की टीम से बातचीत में लक्ष्मी ने बताया कि दो साल से खेल रही है और अब तक में दो पदक हासिल कर चुकी है सेमीफाइनल तक के सफर में लक्ष्मी ने कई कड़े मुकाबलों में अपने विरोधियों को हराया। हालांकि, सेमीफाइनल में उन्हें कड़े संघर्ष के बावजूद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार, कोच, और प्रशंसकों में खुशी की लहर है।
लक्ष्मी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच माधुरी शुक्ला और अपने पिता ( पप्पू पांडे )माता (सुनीता पांडे) को दिया। उन्होंने कहा, कि मेरा बड़ा भाई आशीष पांडे क्रिकेट के कोच है मैं अपने बड़े भाई से प्रोत्साहन होकर स्पोर्ट में हिस्सा लिया और “यह पदक मेरे लिए केवल एक शुरुआत है। मैं आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं।”
लक्ष्मी की यह जीत न केवल उनके लिए, बल्कि अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से हर सपना साकार हो सकता है।
एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
छात्रों ने पंचतत्वों का अपनी प्रस्तुतियों में बताया महत्व
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल ने अपना वार्षिक उत्सव पंचतत्व धूमधाम से मनाया। अमृता अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य उत्सव में हरियाणा के राज्य मंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मुकेश वशिष्ठ व वरिष्ठ एडवोकेट व सीए अंकुर अग्रवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा मिश्रा, सचिन गोयल, अभिषेक गोयल, सी. एल. गोयल,स्कूल मैनेजर तेजप्रकाश पांडेय, नितेश गुप्ता, माधुरी गर्ग, राहुल चौधरी, आकाश गुप्ता, गौरव ठाकुर, अंकुश गोयल, अंकित गोयल, दिव्या गोयल, नुपुर गुप्ता, प्रियंका गोयल,और स्टाफ के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे। इस मौके स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कृष्णा मिश्रा द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं प्रसिद्ध शिक्षाविद सी. एल. गोयल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रशंसनीय योगदान को सराहते हुए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुक्केबाज़ी में नेशनल लेवल पर अपनी जगह बनाने वाली छात्रा अनीका गुप्ता और योग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाने नाली छात्र श्रेष्ठा शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने पंचतत्वों के महत्व को अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से बखूबी दर्शाया जिसमें पंचतत्वों को बचाने, सहेजने और दुरुपयोग रोकने का संदेश दिया गया। इसमें कक्षा तीसरी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि एसआरएस स्कूल द्वारा बच्चों को जिस प्रकार से पर्यावरण को लेकर जागरुक करते हुए इस उत्सव का आयोजन किया गया है, वह सराहनीय है। वहीं मुकेश वशिष्ठ ने भी एसआरएस स्कूल के बच्चों की प्रतिभा को मुक्त कंठ से सराहा। उन्होंने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद शिक्षा का हब बन चुका है और आने वाले समय में उन्हें उम्मीद है कि ग्रेटर फरीदाबाद का स्वरूप और निखरेगा। इस मौके पर स्कूल के एमडी विनय गोयल ने कहा कि उनके स्कूल का यही उद्देश्य है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी जोर दिया जाए और उन्हें समाज के प्रति जागरुक किया जाए। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा मिश्रा और स्कूल मैनेजर तेजप्रकाश पांडेय ने अतिथियों, अभिभावकों, स्टाफ के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
कैप्शन : एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव पर शिक्षाविद सीएल गोयल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजते राज्य मंत्री राजेश नागर साथ में स्कूल के एमडी विनय गोयल, सीएम के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ व अन्य गणमान्यजन
ए: वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुति देते स्कूल के विद्यार्थी
श्रद्धांजलि सभा: स्वर्गीय श्री प्रताप सिंह बांकुरा जी को श्रद्धांजलि देने पहुंची शहर की दिग्गज हस्तियां एवं गणमान्य लोग
श्रद्धांजलि सभा: स्वर्गीय श्री प्रताप सिंह बांकुरा जी को श्रद्धांजलि देने पहुंची शहर की दिग्गज हस्तियां एवं गणमान्य लोग।
सर्वप्रिय भारत/बल्लभगढ़/फरीदाबाद
बल्लभगढ़ के महाराणा प्रताप भवन में रविवार को स्व. श्री प्रताप सिंह बांकुरा जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें शहर की प्रमुख हस्तियों और गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री प्रताप सिंह बांकुरा जी का योगदान सम्पूर्ण समाज के विकास में अतुलनीय था। उनकी नीतियां, कार्यशैली और समाज के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह, प्रो. डॉ. एमपी सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिपरचंद शर्मा, शारदा राठौर, समाजसेवी व पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा के सुपुत्र भारत अरोड़ा, शिक्षाविद् दीपक यादव, डीपी सैनी फ्लोरिस्ट व बेकर्स के एम. डी. खेमचंद सैनी, साईं धाम के संस्थापक डाॅ. मोतीलाल गुप्ता, प्रधानाचार्य बीनू शर्मा, के. ए.पिल्लै और शहर के अन्य सम्मानित नागरिक मौजूद थे। सभा के दौरान, श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने उनके योगदान और संघर्षों की सराहना की। कई वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व, नेतृत्व और समाज के विकास में उनके द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा की , श्री प्रताप सिंह बांकुरा जी का योगदान हमारे समाज की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक है। उनकी दूरदृष्टि, संघर्ष और समाज के प्रति उनकी निष्ठा को हम सभी ने हमेशा प्रेरणा के रूप में लिया है। उनका निधन हमारे शहर के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रो. डॉ. एमपी सिंह ने कहा की प्रताप जी एक मार्गदर्शक और गुरु थे। उनका मार्गदर्शन हमारे लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी ने स्वर्गीय श्री प्रताप सिंह बांकुरा जी की पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उनकी यादें और उनका योगदान हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा।
सर्विकल कैंसर को लेकर रोटरी की मुहिम प्रशंसनीय : विपुल गोयल
सर्विकल कैंसर को लेकर रोटरी की मुहिम प्रशंसनीय : विपुल गोयल
रोटरी क्लब एनआईटी के सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा तिगांव स्थित साईं धाम में सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में डीजी महेश त्रिखा, वंदना भल्ला, डा. नीरज भल्ला, साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता, कुलदीप साहनी, अलका सिंहाली, वीनू शर्मा, राजीव सूद, राजन गेरा, जेएस कलसी, अमरजीत, उदय मेहता, निकिता मेहरा, प्रेम पसरीचा, कैलाश शर्मा, संजय जुनेजा, नीरज गुप्ता,अश्विनी झांब, पंकज पसरीचा, विपिन चंदा, संजीव जवाहर, सुधीर आर्य, माधवी हंस के साथ-साथ सीरम इंस्टीट्यूट व स्कॉट पूनावाला, अकॉर्ड हॉस्पीटल, मैक्स बीएलके, वेलोसिस की टीम मौजूद रहीं। कार्यक्रम के आयोजक रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता रहे। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि पोलियो मुक्त भारत की तर्ज पर जिस तरह से रोटरी ने सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन को लेकर जो मुहिम चला रखी है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब एनआईटी ने पिछले वर्ष लगभग 4 हजार बच्चियों को निशुल्क सर्विकल कैंसर वैक्सीन लगवाई और आज भी लगभग 700 बच्चियों को वैक्सीन लगाई गई है, जोकि एक सर्विकल कैंसर मुक्त फरीदाबाद की दिशा में सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने पूरी टीम को इसके लिए बधाई दीं। इस मौके पर डीजी महेश तिरखा ने कहा कि रोटरी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि विपुल गोयल के सहयोग से वे इस मुहिम को और सार्थक बनाएंगे। वहीं रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता द्वारा किए जा रहे सेवा के कार्यों को भी नमन किया और परिसर में शुरु हुए कॉर्डियोलॉजी विंग का उदघाटन किया।
कैप्शन : सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का स्वागत करते साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता साथ में डीजी महेश त्रिखा, वीरेंद्र मेहता, कुलदीप साहनी व अन्य गणमान्यजन
– सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप के बारे में जानकारी प्राप्त करते कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल साथ में डीजी महेश त्रिखा व रोटरी एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता व अन्य गणमानयजन।
–
स्वर्गीय श्री रामशरण भाटिया जी की याद में किया गया एक कार्यक्रम का आयोजन।
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
रोमिओ कैफ़े [ यूनिट आफ डिलाइट ग्रुप ] नीलम रेलवे रोड फरीदाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय श्री रामशरण भाटिया जी की याद में किया गया। श्री रामशरण जी करीब 30 सालो तक संस्था के साथ जुड़े रहे थे। इस अवसर पर थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए विशेष नाच गाने के साथ साथ लज़ीज़ खाने का प्रबंध किया गया था। बच्चो ने डी. जे. के गानो पर खूब डांस किया। फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया का हमेशा प्रयास रहा है मौत के साये में जी रहे बच्चो को भरपूर खुशिया दी जाये। जितेंदर भाटिया बंटी जी का मानना है दवा से ज्यादा ख़ुशी असर दायक होती है। आज के कार्यक्रम में श्रीमती राजकुमारी भाटिया पत्नी स्वर्गीय श्री रामशरण भाटिया ने बच्चो की पिकनिक के लिए 11000 का चेक दान स्वरूप दिया। आज के कार्यक्रम में बंटी भाटिया, सोनू भाटिया, मोहित भाटिया, हर्षित भाटिया, पियूष भाटिया, कोमल, साराँश नारंग, हरीश रतरा, जे. के. भाटिया की गरिमय उपस्तिथि रही।
बिन भेदभाव बिन द्वेष के बल्लभगढ़ में विकास करने के लिए संकल्परत : मूलचंद शर्मा
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद/बल्लभगढ़ ।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा की अगले दो साल में बल्लभगढ़ विधानसभा विकास की ऊंचाइयों पर सबसे आगे होगा। उन्होंने कहा की मोहना रोड एलिवेटिड पुल से ऊँचा गाव के साथ साथ सेक्टर और पृथला विधानसभा के लोगो के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस पुल के बनने के बाद समय यहाँ से निकलने वाले लोगो का समय और पैसा दोनों की बचत होगी ।
पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने ऊँचा गांव में क़रीब 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों की सौग़ात के मोके पर कहा कि वे बिन भेदभाव बिन द्वेष के बल्लभगढ़ में विकास करने के लिए संकल्परत हैं ।
उन्होंने कहा की मुझे तीसरी बार विधायक बनाकर बल्लभगढ़ की जनता ने हैट्रिक रिकार्ड बनाया है ।
ये शब्द उन्होंने ऊँचा गाव के गोला नीम चौक के पास लगभग 15 गलियों के निर्माण कार्य के दौरान कहे।
इस मोके पर पूर्व पार्षद दयाचंद यादव,नंबरदार पीताम्बर सिंह,टिपर चंद शर्मा ,पैरा ओलंपिक अर्जुन अवार्डी शूटर सिंहराज अधाना,कर्नल गोपाल सिंह,उधम अधाना,रेणु आर्य,राकेश गुर्जर,बुद्धा सैनी, निवर्तमान पार्षद हरप्रसाद गौड़,योगेश शर्मा,जेपी मास्टर,सुखबीर सैनी,अमित सैनी,सुषमा यादव,नवीन चेची सहित गांव की सरदारी मौजूद रही ।
इस मौके पर पैरा एथलीट अर्जुन अवार्डी सिंहराज अधाना सहित गांव के लोगो ने विधायक श्री मूलचंद शर्मा का विकास कार्यों को लेकर धन्यवाद व्यक्त किया।
रील’ स्क्रोल कर-करके थके नहीं आप? : सहदेव माहौर
‘रील’ स्क्रोल कर-करके थके नहीं आप?:सहदेव माहौर
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद
आजकल की डिजिटल दुनिया में इंटरनेट ने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और हाल ही में आया “रील्स” फीचर, ने भारतीयों के दैनिक जीवन में एक बड़ा स्थान बना लिया है। रील्स, जो कि छोटे-छोटे वीडियो होते हैं, जो मनोरंजन, जानकारी, और क्रिएटिविटी का मिश्रण होते हैं, ने भारतीयों को इंटरनेट और सोशल मीडिया का आदी बना दिया है। यह बदलाव न केवल सामाजिक, बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहा है।
*रील्स का आकर्षण और उनका प्रभाव*
“रील्स” की शुरुआत ने सोशल मीडिया की दुनिया में एक नई लहर पैदा की है। छोटी अवधि के वीडियो, जो सिर्फ 15 से 90 सेकंड तक होते हैं, अपने आकर्षक कंटेंट और तेज़-तर्रार पेस के कारण लोगों को एक अलग अनुभव देते हैं। भारतीय दर्शकों के लिए रील्स ने न केवल मनोरंजन का साधन प्रदान किया है, बल्कि यह एक नई तरह की सोच और क्रिएटिविटी का भी जरिया बन गया है। जहां एक ओर युवा पीढ़ी रील्स बनाने में खुद को व्यक्त करती है, वहीं दूसरी ओर यह उनके मनोरंजन का मुख्य स्रोत भी बन गया है।
*इंटरनेट का बढ़ता प्रभाव*
भारत में इंटरनेट की पहुंच बढऩे के साथ ही सोशल मीडिया की उपयोगिता भी तेजी से बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या करोड़ों में है, और इनमें से अधिकांश युवा वर्ग के लोग हैं। इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर रील्स की लोकप्रियता ने इंटरनेट पर बिताए जाने वाले समय को और बढ़ा दिया है। लोग अब घंटों-घंटों तक स्क्रोल करते हैं, नए-नए रील्स देखते हैं और विभिन्न ट्रेंड्स का हिस्सा बनते हैं। यह एक आदी की तरह है, जहां लोग बिना रुके, बिना थके, केवल आनंद लेने के लिए इन प्लेटफार्म्स पर व्यस्त रहते हैं।
*मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर*
रील्स और इंटरनेट के अधिक उपयोग का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। लंबे समय तक स्क्रीन पर देखना न केवल आंखों की सेहत को प्रभावित करता है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को भी जन्म दे सकता है। सोशल मीडिया की दुनिया में दिखने वाली आदर्श छवियाँ और लाइफस्टाइल, खासकर फिटनेस और सुंदरता के मामले में, लोगों में असुरक्षा और तुलना की भावना को जन्म देती हैं। युवा पीढ़ी खासतौर पर यह सोचने लगती है कि अगर वे भी वैसा जीवन नहीं जी रहे हैं, तो वे किसी से कम हैं। यह मानसिक दबाव और अवसाद को जन्म दे सकता है। शारीरिक दृष्टिकोण से, घंटों तक मोबाइल पर रील्स देखने से शारीरिक गतिविधियों में कमी आती है, जिससे मोटापे, पीठ दर्द, और आंखों की समस्याएं जैसी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं।
*सोशल मीडिया और डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप*
हालांकि रील्स और सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, वहीं इसने भारतीय समाज में एक सकारात्मक बदलाव भी लाया है। कई लोग अब सोशल मीडिया को अपने व्यवसाय के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं। डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में भारत में युवाओं की संख्या बढ़ी है, जो रील्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रमोट कर रहे हैं। यह नए अवसरों को जन्म देता है और भारत की अर्थव्यवस्था में योगदान करता है।
*निष्कर्ष*
रील्स और इंटरनेट का भारतीयों के जीवन में अत्यधिक प्रभाव पड़ा है। जहां यह मनोरंजन और जानकारी का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन चुका है, वहीं इसकी अधिकता मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल रही है। ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि हम डिजिटल दुनिया का उपयोग संतुलित तरीके से करें। रील्स के साथ-साथ, शारीरिक गतिविधियों और मानसिक शांति के लिए भी समय निकालना चाहिए। यदि इस बदलाव को सही दिशा में मार्गदर्शन किया जाए, तो हम डिजिटल दुनिया का सही लाभ उठा सकते हैं और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा को लगभग पोने 2 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात।
सर्वप्रिय भारत/बल्लभगढ़/फरीदाबाद
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा को लगभग पोने 2 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है ।
ऊंचा गांव के तालाब का सौंदर्यकरण और उमराव कालोनी में पाँच गलियों का आरएमसी से निर्माण कार्य की शुरुआत विधायक श्री शर्मा ने स्थानीय निवासियों के हाथ नारियल तुड़वाकर की ।
बता दें कि क़रीब एक 1 करोड़ 40 लाख की लागत से ऊँचा तालाब का सौन्दर्यकरण किया जाएगा इस तालाब के चारों तरफ़ लोगो के घुमन के लिए फ़ुटपाथ बनेगा पौधे,बैठने के लिए बैंच और लाइट लगाये जायेगे ।
इस पोंड सिस्टम में पशुओं के लिए अलग पोंड बनाया जाएगा।
इसके अलावा उमराव कालोनी में पाँच गलियों पर क़रीब 20 लाख की लागत आएगी यहाँ स्थानीय निवासी बारिश में पानी भरने के कारण रास्तो से निकलने में परेशानी झेल रहे थे उसी को देखते हुए गलियो का निर्माण कराया जा रहा है ।जल्द ही ये आरएमसी से गलिया बनकर तैयार हो जायेगी ।इस मोके पर श्री पप्पू यादव, पूर्व पार्षद दया चंद यादव,मनीष शर्मा,टिपर चंद शर्मा,निवर्तमान पार्षद हरप्रसाद गौड़,राकेश गुर्जर,योगेश मंगला,पारस जैन,मनीष यादव योगेश शर्मा,लखन बेनीवाल,पीएल शर्मा,दिनेश मुदगिल,अभिषेक दीक्षित सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पार्क प्लाजा होटल में केक मिक्सिंग सेलिब्रेशन का किया आयोजन
पार्क प्लाजा होटल में केक मिक्सिंग सेलिब्रेशन का किया आयोजन
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद,10 दिसंबर।
सेक्टर 21C स्थित पार्क प्लाजा होटल में आज केक मिक्सिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। जिसमें स्टाफ के सभी मेंबर्स ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जर्नल मैनेजर सनी पाराशर, एग्जीक्यूटिव शेफ धीरज कुमार व पूजा गुप्ता ने की।
इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया की यह केक मिक्सिंग सेलिब्रेशन क्रिसमस ङे और न्यू ईयर की तैयारी के लिए किया जाता है। होटल के चीफ शेफ ने बताया कि इस केक में बहुत से इनग्रेडिएंट्स डाले जाते हैं जैसे की ड्राई फ्रूट्स, अल्कोहल आदि मिक्स किया जाता है जिसे करीब दो हफ्तों के लिए फ़र्मण्टेशन के लिए रखा जाता है ओर उसके बाद इसको विशेष आकृति में अलग-अलग भागों में बनाया जाता है। जो कि क्रिसमस डे से 20 दिन पहले ही तैयार किया जाता है। इस केक को बनाने के लिए विशेष कुक बुलाए जाते है, जो पूरी मेहनत के साथ इसे तैयार करते है। यह केक ऑर्डर पर तैयार किए जाते है। इसी के चलते आज पार्क प्लाज़ा में हर साल की तरह इस साल भी केक मिक्सिंग सेलिब्रेशन रखा गया और विधिवत रूप सबने अपना योगदान दिया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस केक को 25 दिसंबर के आस पास पार्क प्लाज़ा होटल में आकर ख़रीद भी सकता है। इस मौके पर पार्क प्लाज़ा का तमाम स्टाफ, गेस्ट व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।
सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान
सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद/10 दिसंबर 2024
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सैक्टर 14 फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस सुरक्षा के सहयोग से सामाजिक पर सड़क सुरक्षा हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय के नवी एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए सैक्टर 14, बड़खल एवं बाटा चौक पर बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से रैली निकाली । जिसके अंतर्गत लोगों को जागरूक करने हेतु’ ट्रैफिक नियमों का पालन कर करें जीवन बचाएं, हेलमेट लगाए जीवन बचाएं आदि नारों के साथ फरीदाबाद की जनता को संदेश देकर एक जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना रहा ।इस आयोजन में छात्रों व शिक्षकों में उत्साह पूर्वक सहयोग देखने को मिला। रैली की शुरुआत डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सैक्टर 14 फरीदाबाद की प्रधानाचार्या ‘श्रीमती अनीता गौतम जी’ के दिशा निर्देशों से की गई। जिसमें आपने दैनिक जीवन में सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती रजनी रलहन जी, कार्डिनेटर श्रीमती सुमन अरोड़ा जी, श्रीमती पल्लवी गुलाटी जी , कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती मीनाक्षी विरियानी जी एवं विद्यालय के शिक्षकगण शामिल हुए। इस प्रकार डीएवी विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न पोस्टर, नारों के माध्यम से फरीदाबाद की जनता में संदेश देकर जागरूकता उत्पन्न करने का कार्य किया।