सर्वप्रिय भारत/ फ़रीदाबाद
आज दिनांक-30-09-2025 दिन मंगलवार को एक नंबर मार्केट में आ.ई एस. इलेक्ट्रिकल पर पर शाम 5:00 बजे के करीब श्री राम भक्त हनुमान जी का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में भक्तगण एकत्रित हुए। इस मौके पर श्री हरेंद्र गुलाटी , श्री ललित गोयल सुधांशु गोयल, संदीप भाटिया एवं तिलक गुलाटी जी ने राम भक्त श्री हनुमान जी जी की आरती उतारकर स्वागत किया व उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। आशीर्वाद के उपरांत पधारे सभी भक्तजनों का आई. एस. इलेक्ट्रिकल के मालिक श्रीमान अक्षत जैन एवं आई. एस जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गयी ।