जिला स्तरीय कला महोत्सव का हुआ आयोजन

सर्वप्रिय भारत/ फ़रीदाबाद

जकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कला महोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शस्त्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।जिसमें कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एपीसी विजय पाल सिंह ,निर्णायक मण्डल -डॉ .विनित ,मुकेश तनेजा ,संजय सुनेजा ,आदर्श मोंगिया ,हर्ष कुमार ,अर्जुन विशिष्ट ,महिमा एवं पूजा रानी ने अपनी भूमिका निभाई । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके सरस्वती माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया ।मधुर स्वागतम् गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।12 विधाय में चारों खंड से प्रति खंड 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया । चार कलाओं जिनमें संगीत , नाटक और कला आदि सम्मिलित रहे । मंच का संचालन एकता मैडम ने किया । कार्यक्रम को सफल एवं सुचारु रूप से चलाने में सीमा मेम सुनीता ,शर्मीला ,रीना, प्रीति ,अनुराधा मेम का विशेष सहयोग रहा । जिला स्तरीय कला महोत्सव में डांस में प्रथम स्थान (एकल प्रतियोगिता ) प्राप्त करने वाली चित्रा सीसीए पब्लिक स्कूल की और सामूहिक नृत्य में जी एम एस एस एस सेक्टर 43 के विजेता रहे । संगीत में प्रथम स्थान( एकल प्रतियोगिता ) आर पी एस स्कूल का छात्र मानव और सामूहिक गीत में वेदांतीका एंड ग्रुप सेक्टर 92 के छात्र रहे । वाद्य कला में प्रथम स्थान सोरांश सलवान पब्लिक स्कूल का छात्र रहा । चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नव्या गर्ग अमेटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 की रही । खिलौने बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सन्नी एवं करण जो कि जी एस एस एस चकरपुर के छात्र है । क्ले मॉडलिंग में नेहा (3D ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जो कि जैकबपुरा की छात्रा है। मीम में प्रथम स्थान सिविल लाइन स्कूल के छात्रा द्वारा प्राप्त किया गया । रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां बहुत ही आकर्षक एवम शानदार रही । इस कार्यक्रम के द्वारा छात्राओं को अपने अंदर छिपी विभिन्न प्रतिभाओं को दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ । पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र बहुत ही प्रसन्नचित नज़र आए । उनके अंदर अपने आप को और बेहतर बनाने की भावनाएँ नज़र आयी जो कि किसी भी सफलता को एवं ऊंचाईयों को छूने में कारगार सिद्ध होती है । रिफ्रेशमेंट देकर सभी अतिथिगणों का और बच्चों का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।