रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 ने लगाया एनसीआर का सबसे बड़ा सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 ने लगाया एनसीआर का सबसे बड़ा सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप

952 बेटियों को लगाई सर्विकल कैंसर वैक्सीन
रोटरी क्लब फरीदाबाद वन व‌ दिल्ली साउथ के विशाल वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचे मेयर प्रवीण जोशी व डीजी रोटेरियन रवि गुगनानी

सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद

सर्विकल कैंसर को लेकर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 ने दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया। रोटरी क्लब फरीदाबाद वन व दिल्ली साउथ के संयुक्त तत्वाधान में द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है। उक्त वाक्य मेयर डॉ प्रवीण बत्रा जोशी ने साईं धाम में आयोजित विशाल सर्विकल वैक्सीनेशन कैंप में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर डीजी रोटेरियन रवि गुगनानी , डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रोटेरियन वीरेंद्र मेहता, रोटरी क्लब फरीदाबाद वं‌न के अध्यक्ष राजीव सूद विशेष रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मेयर प्रवीण जोशी व‌ डीजी रवि गुगनानी ने सर्विकल कैंसर को लेकर किए जा रहे कार्य को लेकर रोटेरियन वीरेंद्र मेहता व उनकी टीम को बधाई दी। इस मौके पर वीरेंद्र मेहता व राजीव सूद ने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कैंप है तथ आज के कैंप में रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली साउथ व‌ रोटरी क्लब फरीदाबाद 1 के संयुक्त सहयोग से 952 बेटियों को सर्विकल वैक्सीन लगाई गई है। मेयर प्रवीण बत्रा जोशी, डीजी रवि गुगनानी, महेश तिरखा, धीरज भूटानी, डॉ राकेश गुप्ता, वंदना भल्ला, वीरेंद्र मेहता, संदीप गुप्ता, राजीव सूद, निकिता मेहरा, राहुल मखीजा, आरके गुलाटी, जेएल गुलाटी, संजय जुनेजा, कुलदीप साहनी, पंकज पसरिचा, दीपक वाधवा, अनुज सूद, तरुण सूद, आलोक गुप्ता, अमित शर्मा, बीनू शर्मा, विजयलक्ष्मी आदि मौजूद रहे।
डीजी रवि गुगनानी ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर रोटरी क्लब लगातार सर्विकल वैक्सीनेशन को लेकर काम कर रहा है। वहीं मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि जिस तरह से पोलियो उन्मूलन में रोटरी ने अहम भूमिका निभाई थी, उसी तरह सर्विकल कैंसर उन्मूलन में भी रोटरी की अहम भूमिका रहेगी।