बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी के नए चेयरमैन संजीव बैंसला और वाइस चेयरमैन कांता बंसल ने संभाली जिम्मेदारी, विधायक मूलचंद शर्मा से आशीर्वाद लिया

बल्लभगढ़ । बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन संजीव बैंसला और वाइस चेयरमैन श्रीमती कांता बंसल ने आज बल्लभगढ़ विधायक पंडित मूलचंद शर्मा के कार्यालय पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया, और कहा कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उसे विश्वास के साथ निभाएंगे।
इस मौके पर शहर भर से गणमान्य जन्म मौजूद रहे शहरवासियों ने सामान्य कार्यकर्ताओं को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने पर विधायक मूलचंद शर्मा ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया।

नवनियुक्त चेयरमैन संजीव बैंसला और वाइस चेयरमैन कांता बंसल ने पुष्प गुच्छ देकर विधायक पंडित मूलचंद शर्मा का धन्यवाद जताया।इस मौके पर शहर के सभी गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जो जिम्मेदारी मार्केट कमेटी के अध्यक्ष और वाइस चेयरमैन को दी गई है उससे लाभ मंडी के व्यापारियों और किसानों को मिलेगा ,
उन्होंने कहा कि किसानों को आने वाली समस्याओं का समाधान अब मंडी स्तर पर नियुक्त चेयरमैन और वाइस चेयरमैन कर सकेंगे। इसके अलावा सरकारी योजनाओं को भी किसानों तक पहुंचाने का काम करेंगे।

मार्केट कमेटी बल्लबगढ़ के चेयरमैन संजीव बैसला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ,केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल, गुर्जर और विधायक पंडित मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसे पूरे ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे साथ ही किसानों की समस्याओं और आढ़तियों की समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास करेंगे।