विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ज़रूर दें सड़क सुरक्षा का ज्ञान -बिजेंद्र सैनी

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ज़रूर दें सड़क सुरक्षा का ज्ञान -बिजेंद्र सैनी

सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद

जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद जसलीन कौर के निर्देशनुसार सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में आज राष्ट्रीय सेवा योजना
के साप्ताहिक कैम्प के समापन पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना के तहत जो 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा आज ओल्ड फ़रीदाबाद राजकीय कन्या विद्यालय में बच्चों को सड़क सुरक्षा में जानकारी दी गई यहाँ रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने बताया कि हर एक मिनट में एक सड़क एक्सीडेंट व 3 मिनट में एक मृत्यु हो जाती है इसलिए हम सबको सड़क नियम नहीं तोड़ने चाहिए ओर सड़क पर घायलों की हमेशा मदद करनी चाहिए सभी बच्चों के माता-पिता को हेलमेट सड़क पर अपनी बाइक या स्कूटी चलाते हुए लगाना अनिवार्य है और आई एस आई मार्क हेलमेट ही होना चाहिए सभी जेबरा क्रॉसिंग के पीछे अपने अपने वाहन रखें कभी भी रेड लाइट पार ना करें नाबालिक बच्चे वाहन बिल्कुल ना दें हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने परिवार को देखकर पहने
चेहरे की खूबसूरती को चाहते हैं बचाना तो हेलमेट को सदा अपनाना
15 फरवरी 2023 से घर में अगर 4 साल का छोटा बच्चा है वह अपने माता पिता के साथ बाइक या स्कूटी पर चलता है उसको भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है वरना उसका चालान भी पुलिस के द्वारा काटा जाएगा इसलिए सावधानी में सावधानी रखें ट्रैफिक के नियमों की पालना करें खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को सुरक्षित रहने दें स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल से देवेंद्र सिंह ने बताया सड़क दुर्घटना समय देखा कर नहीं होती इसलिए हेलमेट ज़रूर लगाए नाबालिग बच्चें वाहन ना चलाए पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर 25000 का जुर्माना व माता पिता को जेल भी हो सकती है सड़क सुरक्षा लापरवाही के कारण आज हर मिनट में एक एक्सीडेंट् हो रहा है विपरीत दिशा में वाहन ना चलाए अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो दुर्घटना वाली जगह भीड़ ना मचा कर तुरंत डाइल 112 पर फ़ोन करके चोटिल व्यक्ति की जान बचाए
दुर्गा शक्ति हरियाणा पुलिस की टीम ने बच्चियों को 112 की सुविधाओं के बारे में बताया , दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में बताया कैसे काम करती है व सेल्फ डिफ़ेंस की जानकारी दी

विद्यालय से यहाँ डॉक्टर रामचंद्र ज़िला कोऑर्डिनेटर , कार्यक्रम अधिकारी सीमा नागर, दिव्या कवात्रा , टिनकी
स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार से देवेंद्र सिंह एवं रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी , सौरभ बिंदल , राजेश सोलंकी दिनेश बंसल, कैप्टन मनोज, सौरभ बिंदल, ट्रैफिक ताऊ एवं दुर्गा शक्ति की टीम एवं ओल्ड फरीदाबाद थाने की पूरी टीम मौजूद रही