अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ में योगाथन का आयोजन

अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ में योगाथन का आयोजन /

सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद/दिनांक 21सितंबर 2024

अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ में चेयरमैन श्री देवेंद्र गुप्ता व कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के दिशा–निर्देशन में योगाथन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इसके अंतर्गत आयोजित योगाथान कार्यक्रम में योग प्रशिक्षिका कुमारी मनीषा की देखरेख में ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम 2024 पर आधारित योग मुद्राएं करवाई गई। इस कार्यक्रम में 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि अग्रवाल कॉलेज जिला स्तरीय एपेक्स सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स चैंपियनशिप 2024 में सहभागिता दर्ज करवाई है। महाविधालय ने 2023 में आयोजित इस चैंपियनशिप में जिला स्तर पर अग्रणी स्थान हासिल किया था। कार्यक्रम एसडीजी गोल्स क्लब संयोजक डॉ. सारिका कंजलिया, इंचार्ज डॉ. देवेंद्र व सुभाष कैलोरिया के नेतृत्व में किया गया l